PNB New Vacancy 2025: पंजाब नैशनल बैंक में आई नई भर्ती, आवेदन शुरू

PNB New Vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों, अगर आपका सपना भारत के सरकारी बैंक में नौकरी पाने का है, तो अभी आपके लिए बेहतरीन मौका है। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अधिकारी, प्रबंधक एवं वरिष्ठ प्रबंधक के विभिन्न पदों पर नयुक्ति के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू है। यहां आपको PNB New Vacancy 2025 से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी, जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, उम्र-सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आदि।

सभी पात्र और इच्छुक पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए 3 मार्च 2025 से आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 तक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अतः आपसे अनुरोध हैं कि आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही ऑनलाइन आवेदन करवा लें।

Also Read: Bihar Police Constable Vacancy 2025: बिहार पुलिस में आई सिपाही की नई भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

PNB New Vacancy 2025 – संक्षिप्त परिचय

लेख का नामPNB New Vacancy 2025
लेख का प्रकारनई भर्ती, Bank Job
संस्था का नामपंजाब नैशनल बैंक (PNB)
पद का नामConstable (सिपाही)
कुल पद350
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
चयन प्रक्रियाऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार

PNB New Vacancy 2025 – संपूर्ण जानकारी

Important Dates – महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि : 03 मार्च 2025
  • ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि : 24 मार्च 2025
  • ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तिथि : अप्रैल/मई 2025
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार की तिथि : जल्द घोषित की जाएगी।

Application Fee – आवेदन शुल्क

  • SC/ ST/ PwBD उम्मीदवार : ₹59/-
  • सभी अन्य श्रेणियों के उम्मीदवार : ₹1180/-
  • आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

Age Limit – आयु सीमा

आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
अधिकारी21 वर्ष30 वर्ष
प्रबंधक25 वर्ष35 वर्ष
वरिष्ठ प्रबंधक27 वर्ष38 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा में छूट के लिए आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

Eligibility Criteria – पात्रता मापदंड

  • नागरिकता : आवेदक भारत का नागरिक हो या नेपाल का नागरिक हो या भूटान का नागरिक हो या अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
  • शैक्षणिक योग्यता : अधिकारी, प्रबंधक एवं वरिष्ठ प्रबंधक के विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें।
  • कार्य अनुभव : कुछ पदों के लिए कार्य अनुभव की भी अनिवार्यता है।

PNB SO Recruitment 2025 – Vacancy Details

पंजाब नैशनल बैंक में होने वाली 350 विभिन्न पदों पर भर्ती का विवरण निम्न प्रकार है:

क्र. सं.पद का नामग्रेड/स्केलकुल पद
1अधिकारी-क्रेडिटJMGS-I250
2अधिकारी-उद्योगJMGS-I75
3प्रबंधक-आईटीMMGS-II5
4वरिष्ठ प्रबंधक-आईटीMMGS-III5
5प्रबंधक-डेटा वैज्ञानिकMMGS-II3
6वरिष्ठ प्रबंधक-डेटा वैज्ञानिकMMGS-III2
7प्रबंधक-साइबर सुरक्षाMMGS-II5
8वरिष्ठ प्रबंधक-साइबर सुरक्षाMMGS-III5
कुल योग350

PNB New Vacancy 2025 – चयन प्रक्रिया

इस भर्ती हेतु उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं व्यतिगत साक्षात्कार या केवल व्यतिगत साक्षात्कार के आधार पर होगी।

(क) चरण 1: ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Written Test)

अगर बैंक ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित करता है, तो परीक्षा की रूपरेखा निम्न प्रकार होगी:

भागपरीक्षा का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
भाग Iतार्किक क्षमता
अंग्रेजी भाषा
मात्रात्मक अभिक्षमता
25
25
50
25
25
50
भाग IIव्यावसायिक ज्ञान50100

नोट- ऑनलाइन लिखित परीक्षा की समय अवधि 120 मिनट होगी।

(ख) चरण 2: व्यतिगत साक्षात्कार (Personal Interview)

व्यक्तिगत साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारों को भाग II यानि व्यावसायिक ज्ञान परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार तैयार की गई मेघा सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट की जाएगी।

PNB New Vacancy 2025 – Important Links

New Registrationयहां क्लिक करें
Applicant Loginयहां क्लिक करें
Apply Onlineयहां क्लिक करें
Download Notificationयहां क्लिक करें
Official Websiteयहां क्लिक करें

Leave a Comment